IPL 2017: MS Dhoni, Sunder helps RPS to beat MI;Match Highlights | वनइंडिया हिन्दी

2017-05-17 21

Rising Pune Supergiant rode on fine half-centuries from Manoj Tiwary and Ajinkya Rahane and impressive off-spin bowling from teenager Washington Sundar (3/16) to defeat Mumbai Indians by 20 runs in the first qualifier and enter the final of the IPL.Tiwary (58), Rahane (56) and Mahendra Singh Dhoni (40 not out off 26) helped Pune post 162/4 in 20 overs. Sundar, 17, then ran through the Mumbai top-order as the hosts could only score 142/9 at the Wankhede Stadium.

पुणे ने धोनी के गजब कैमियो और शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुणे की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए। जवाब में 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी और उसे 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जहां पुणे की टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर चुकी है तो वहीं मुंबई की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। अब मुंबई को 17 मई को केकेआर और हैदराबाद के बीच होने वाले एलिमिनेटर राउंड की विजेता टीम से भिड़ना होगा।